अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों संग हुई बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 25, 2022

अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों संग हुई बैठक

रिपोर्ट-आदित्य कुमार पाल 

झारखंड श्री बंशीधर नगर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई। एसडीओ आलोक ने सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध अभिलंब थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.साथ ही अवैध रूप से जमा बालू एवं पत्थर स्टॉक को जप्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों के निपटरे के लिए सभी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि वह आपस में समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन करेंगे तथा स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों के मामलों का निष्पादन करेंगे.वही निर्वाचन के संदर्भ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र को निर्देश दिया गया है कि मतदाता सूची में खराब एवं ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफ्स को बदलने के लिए प्रपत्र 8 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन समर्पित करावे ताकि मतदाता सूची में 100% मतदाताओं का रंगीन फोटोग्राफर अच्छी क्वालिटी का मतदाता पहचान पत्र जारी किया जा सके।बैठक में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, बंशीधर नगर आंचलाधिकारी अरुण मुंडा, बीडीओ मुकेश मछुआ, सत्यम कुमार, गणेश कुमार सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, आंचलाधिकारी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad