इंटर में तनु वर्मा 84.4% अंक तथा हाईस्कूल में आयुष केशरी 91.5% प्रथम स्थान पाकर विद्यालय व क्षेत्र का किया नाम रोशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 18, 2022

इंटर में तनु वर्मा 84.4% अंक तथा हाईस्कूल में आयुष केशरी 91.5% प्रथम स्थान पाकर विद्यालय व क्षेत्र का किया नाम रोशन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया। शनिवार को दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड का दसवीं और 4 बजे बारहवीं का परिणाम घोषित होते ही परिणाम देखकर परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी छा गई। कुछ बच्चों ने अपने मोबाइल पर तथा कुछ ने साइबरकैफे पर जाकर अपना परीक्षाफल देखा। इस दौरान बच्चों में अपने परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता दिखाई दी।रोहनिया स्थित शिवम इंटर कालेज के 12 वी छात्रा प्रथम स्थान तनु वर्मा ने 84.4%  तथा दूसरे स्थान सोहेल अंसारी ने 84 प्रतिशत व हाईस्कूल में प्रथम स्थान आयुष केशरी ने 91.5% तथा दूसरे स्थान दीपक पटेल ने91.2%प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने क्षेत्र नाम रोशन किया।इस दौरान विद्यालय के प्रधनाचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा असफल विद्यार्थियों को निराश न होने व पुनः परिश्रम करके अच्छे अंक प्राप्त करने की सलाह दी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad