रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- राजातालाब तहसील पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी तथा सीओ सदर अखिलेश राय ने आए हुए लोगों की फरियाद सुना। जिसके दौरान भूमि विवाद,चकरोड,नाली इत्यादि अवैध कब्जा सहित कुल 231 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से सिर्फ 9 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वजीत भारद्वाज व प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि तहसील राजा तालाब कार्यालय द्वारा ऐसे अपात्र व्यक्तियों को अनुसूचित जाति और जनजाति का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जो उस वर्ग में अधिसूचित ही नहीं है।साथ ही तहसील के द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर शहर में निवास करने वाले लोगों को भी जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने ऐसे कई प्रकरण के प्रमाण पत्र भी दिखाएं। अधिवक्ताओं का कहना था कि ऐसा किया जाना नियमानुसार गलत है।जक्खिनी गांव के अमरेंद्र नारायण ने विगत वर्ष बाढ़ से हुई बर्बाद फसल की मुआवजा देने की मांग की और मिल्कीपुर पुरुषोत्तमपुर के ग्राम प्रधान ने तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने तथा कंठीपुर की ग्राम प्रधान सुषमा देवी ने राजापुर के कुछ लोगों द्वारा चकरोड पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की।इस दौरान सेवापुरी तथा आराजी लाइन के खंड विकास अधिकारी व राजस्व टीम व रोहनिया,राजातालाब ,जन्सा ,कपसेठी,मिर्जामुराद के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment