चित्रकूट उ०प्र० जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तरौंहा स्थित प्राचीन बालाजी मन्दिर से नौ मई को चोरी हुई अष्ट धातु की 14 मूर्तियां महंत के घर के बाहर से एक चिट्ठी के साथ मिली हैं।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चिट्ठी में चोरों ने लिखा है कि हमें रात में डरावने सपने आते हैं इसलिए हम मूर्तियों को महंत के घर के बाहर रखकर जा रहे हैं।पुलिस के अनुसार 14 मूर्तियों को कोतवाली में रखा गया है और मामले की जांच की जा रही है।पुलिस के मुताबिक चोरी गई 16 में से 14 मूर्तियां रविवार को रहस्यमय तरीके से महंत राम बालक के आवास के बाहर से बरामद हुई है।महंत राम बालक ने 16 मूर्तियों के चोरी हो जाने की प्राथमिकि दर्ज करवाई थी।
Post Top Ad
Monday, May 16, 2022
चोरी गई मूर्तियां चिट्ठी के साथ महंत के घर के बाहर से मिली,पुलिस की जांच जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment