रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के राजातालाब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल के निर्देशन में रविवार को पंचकोसी रोड के किनारे स्थित तालाब का सफ़ाई अभियान के तहत लगातार चौदहवें दिन श्रमिक दिवस पर भी स्वच्छता अभियान के तहत तालाब की साफ सफाई की गयी। जिसके दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने स्वच्छता की शपथ दिलाया और सभी मज़दूरों के कार्यों का सराहना करते हुए उनको मिठाई खिलाने के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया।तालाब की सफाई व श्रमदान में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार, विजय पटेल, मनोज पटेल, महेंद्र राठौर, मंगरू, प्रमोद सिंह, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, पप्पू विश्वकर्मा, राजीव वर्मा, संजय सोनकर, रमेश सोनकर, बंटी गुप्ता, रतन समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment