जब मरीज बनकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंचे अस्पताल,जानें क्या हुआ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 18, 2022

जब मरीज बनकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंचे अस्पताल,जानें क्या हुआ

 

जौनपुर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार के दिए गए निर्देश के क्रम में सरकारी अस्पतालों की धड़ाधड़ जांच हो रही है। इसी क्रम में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को चेक करने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल अपने अर्दली, ड्राइवर के साथ मरीज बनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की खामियों को पकड़ लिया।मरीज बने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ अस्पताल के स्टाफ ने  जहां उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं किया वहीं उनके अर्दली को बाहर से दवा खरीदने के लिए पर्ची थमा दी गई।बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को टाइफाइड से ग्रसित होने की दवा लेने पहुंचे थे जबकि अपने अर्दली श्यामवीर के आंख में दिक्कत, राजीव को हड्डी संबंधित दिक्कत होने की पर्ची बनवाई गयी थी। इसके बाद सभी लोग कतार में खड़े हो गए, जिन्हें कोई पहचान नहीं पाया। बताया गया कि उन्होंने अपने गले में गमछा और मुंह को मास्क से ढक रखा था।जिसके बाद वह सीधे डॉक्टर के पास पहुंच गए इस दौरान उन्होंने हेल्प डेस्क,ओपीडी और वार्डो का जायजा भी लिया। चिकित्सक ने उन्हें एक ही दवा के लिए 2 पर्ची दी थी जिसमें एक ही दवा लिखी गई थी। इस संबंध में बताया गया कि व्यवस्था में जो गड़बड़ियां मिली है इसके बाबत गोपनीय रिपोर्ट बनाई जा रही है जो जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad