झारखंड के रामगढ़ जिले में एक तालाब में डूबने से तीन नव युवकों की मौत हो गई। यह घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डूबने वाले तीनों इंजीनियरिंग के छात्र थे। रिपोर्ट के मुताबिक तीनों छात्र तालाब में नहाने के लिए गए थे जिसमें एक छात्र उसी दौरान डूबने लगा तो अन्य दो छात्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूब गए। खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब पर इकट्ठे हो गये और छात्रों को बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों को आनन-फानन में रामगढ़ के सदर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की मौत तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई, ऐसा लगता है कि तीनों में से किसी को तैरना नहीं आता था। तीनों छात्रों की पहचान बोकारो, गिरिडीह और धनबाद के रहने वालों के रूप में हुई है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment