इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत,बड़ी घटना से क्षेत्र में मातम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 9, 2022

इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत,बड़ी घटना से क्षेत्र में मातम

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक तालाब में डूबने से तीन नव युवकों की मौत हो गई। यह घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डूबने वाले तीनों इंजीनियरिंग के छात्र थे। रिपोर्ट के मुताबिक तीनों छात्र तालाब में नहाने के लिए गए थे जिसमें एक छात्र उसी दौरान डूबने लगा तो अन्य दो छात्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूब गए। खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब पर इकट्ठे हो गये और छात्रों को बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों को आनन-फानन में रामगढ़ के सदर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के  छात्रों की मौत तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई, ऐसा लगता है कि तीनों में से किसी को तैरना नहीं आता था। तीनों छात्रों की पहचान बोकारो, गिरिडीह और धनबाद के रहने वालों के रूप में हुई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad