कंपोजिट विद्यालय में छह दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 11, 2022

कंपोजिट विद्यालय में छह दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- गंगापुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में बुधवार से छह दिवसीय समर कैंप का नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप सेठ एवं आराजीलाइन्स के खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर समर कैंप का शुभारंभ किया।इस कैंप में बालिकाओं को मेहंदी लगाना, निस्प्रयोज्य पेपर से टीएलएम तैयार करना, गीत- संगीत, नृत्य एवं मिट्टी से मूर्ति एवं पेंटिंग बनाना तथा गर्मी की छुट्टी में अपने से छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना सिखाया जाएगा।एसआरजी कुंवर भगत सिंह गौतम एवं राजीव सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों एवं अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राकेश सिंह द्वारा वीडियो कालिंग द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया।संचालन तूबा आसिम व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह ने किया। छात्रों व छात्राओं की तैयारी में नोडल शिक्षक अनिल तिवारी, परमा विश्वास, सरस्वती तिवारी, प्रदीप सिंह ने सराहनीय योगदान किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad