रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वितीय खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी खेल 2021 श्री कांतिरावा स्टेडियम बेंगलुरू जो कि 30 अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक आयोजित हुई थी, इस चैंपियनशिप में बनारस की धावक रेवि पाल ने 3 किलोमीटर स्टीपल चेस दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीती, इनका खेलो इंडिया खेलो का दूसरा मेडल है यह हमारे पूरे काशी वासियों के लिए गर्व की बात है। यह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की बी. ए. तृतीय वर्ष छात्रा भी है । भारतीय खेल प्राधिकरण बी. एच.यू. कैम्पस वाराणसी में ही कोच श्री संजीव श्रीवास्तव के देखरेख में अपनी ट्रेनिंग भी कर रही हैं।संजीव श्रीवास्तव अपने पूरे लगन से बच्चों को ट्रेनिंग देने में लगे हुए हैं।। भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों व बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अधिकारीयों द्वारा धावक रेवि पाल को बधाई भी दी गई।
No comments:
Post a Comment