रिपोर्ट-ए.आर यादव
चन्दौली विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय चंधासी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत बुधवार को मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल के कर कमलों द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में 12 बजे से दर्जनों छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने कहा कि स्मार्टफोन से विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाएं कर सकेंगे। रमेश जायसवाल ने बताया कि आज के जमाने में मोबाइल फोन से शिक्षा लेना बेहतर है। क्योंकि बहुत सी ऐसी जानकारियां हैं जो कि नेट द्वारा आसानी से ली जा सकती हैं इसके माध्यम से हम शिक्षा के क्षेत्र में अनेक शैक्षिक गतिविधियां सीख सकते हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के
माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्ट फोन उपलब्ध करा रहा हैं,जिससे छात्र/छात्र में आत्मविश्वास पैदा हो।विधायक ने स्मार्टफोन वितरण करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।इस मौके पर विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने हस्ताक्षर युक्त विज्ञप्ति विधायक को दी। इसमें कोयला मंडी चंदासी को हटाने के लिए अपील की गई थी। इस दौरान गायत्री सिंह,समृद्धि श्रीवास्तव,सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही।धन्यबाद ज्ञापित प्रिंसिपल डॉ अनीता श्रीवास्तव ने किया।
No comments:
Post a Comment