रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को बदलते परिवेश में परिवार की भूमिका एवं दायित्व के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसके दौरान मुख्य वक्ता शशि प्रभा गौतम ने अपने संबोधन के दौरान संयुक्त परिवार के गुणों पर प्रकाश डाला और व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में परिवार की भूमिका की चर्चा की। प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को बुजुर्गों की देखभाल करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान कामना सिंह , संतोष सिंह, डॉ शरद कुमार, संजय भारती , वेद प्रकाश गुप्ता , अविनाश श्रीवास्तव सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment