रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर,गंगापुर में छात्र प्रतिनिधि चुनाव मे नामांकन प्रपत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक सम्पन्न हुई।चुनाव अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीनारायण ने बताया कि परिसर प्रतिनिधि के दो पदों के लिए चार छात्रों नें भौतिक सत्यापन कराया एवं चारों छात्र वैध पाए गए। जिनमें 1.दीपक यादव पुत्र अनिल सिंह यादव बी.काम.द्वितीय वर्ष 2.अनुपम सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह परास्नातक समाजशास्त्र विभाग 3.रितेश वर्मा पुत्र संतोष कुमार ललित कला विभाग 4.दीपक सिंह पुत्र अनिल सिंह एम.कॉम.वाणिज्य विभाग।प्रभारी प्रभारी डॉ नंदू सिंह ने बताया कि निर्धारित समय 1:30 से 2:30 बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। उक्त प्रत्याशियों की वैध सूची जांच उपरांत शनिवार को अपराह्न 4 बजे जारी की गई।
No comments:
Post a Comment