रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-योग केवल व्यायाम नहीं है बल्कि एक अभ्यास है जो शरीर और मन के बीच सामंजस्य बढ़ाता है । इससे शारीरिक शक्ति से मानसिक संतुलन भी मिलता है।यह विचार योगी गोपालजी ने चमेली देवी बालिका इंटर कालेज, वीरसिंहपुर में कही। यहां कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो वाराणसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 22 के काउंटडाउन प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया था। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. लालजी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 39 दिन शेष बचा है जिसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को प्रेरित किया जा रहा है।विद्यालय में इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। रैली, समूह चर्चा, दौड़ प्रतियोगिता, गोष्ठी,सांस्कृतिक कार्यक्रम और योगभ्यास भी हुआ। सफल छात्राओं पायल यादव, विद्या, काम्या को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान यहां प्रधानाचार्य प्रेम, मनीष कुमार सिंह ,वकील कुमार मिश्र ,मोहन यादव संतलाल, जीउत राम विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment