बिहार के सहरसा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि इस दौरान पुलिस के लोगों ने आत्मरक्षा के लिए सर्विस पिस्टल भी तान दी बावजूद इसके लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। देखते ही देखते इस झड़प में एएसआई विनोद कुमार राय जख्मी हो गए।इस संबंध में बताया गया कि यह वाक्य शनिवार रात का है जहां बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगीनियां वार्ड नंबर 13 महादलित टोला के समीप रात में सड़क पार कर रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रंगीनिया वार्ड नंबर 13 के रहने वाले टुनों सादा के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने धक्का मारने वाले युवक को पकड़ लिया और एक क्लिनिक में बंद कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले जा रही थी इसी क्रम में लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच पुलिस के लोगों ने सर्विस पिस्टल तान दी और पिस्टल हाथ में लेकर भीड़ को तितर-बितर करने लगे बावजूद लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे और पुलिस पर हमलावर थे।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment