पति पत्नी की सोते समय हत्या,फैली सनसनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 19, 2022

पति पत्नी की सोते समय हत्या,फैली सनसनी

 

कानपुर में पति पत्नी की घर के अंदर बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे सनसनी फैल गई। घर में कोई लूटपाट जैसी स्थिति नहीं देखी गई ऐसे में पुलिस को कातिल का मकसद सिर्फ उनकी हत्या करना ही लग रहा है। सूत्रों के अनुसार किराए के मकान में रहने वाले शिवम व जूही की शादी 1 साल पहले सामूहिक विवाह में हुई थी। शिवम चाट का ठेला लगाता था। देर रात दोनों कमरे में सोए थे और सुबह दोनों का शव कमरे में ही मिला। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया,जिसके बाद पुलिस कमिश्नर विजय मीणा समेत कई थानों की फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके पर सभी साक्ष्य संकलित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad