रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन
चन्दौली चहनियां मेरे जीवन का उद्देश्य धन कमाना नहीं, अपितु जनता की सेवा करना है। जिन लोगों ने मुझे अपना वोट देकर चुना है, उन सभी का मेरे ऊपर ऋण है, जिसे मैं गांव का विकास करके उतारूंगा। गांव के प्रत्येक घर को रास्ते से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता है। क्योंकि विकास रास्तों से ही होकर जाता है। यह कहना है जमालपुर महमदपुर के ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव के। वे मंगलवार को मुख्य सड़क से पारस विश्वकर्मा के घर तक बने नव निर्मित मार्ग के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
श्री ज्ञानी यादव ने बताया कि बड़े सौभाग्य और कठिन परिश्रम से जनता की सेवा का अवसर प्राप्त होता है। गांव का चहुमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है। अभी तक मैंने उन सभी रास्तों को बनवाया है, जो आजादी के बाद से आज तक उपेक्षित थे। तब तक कई ग्राम प्रधान आए और गए, लेकिन किसी ने इन रास्तों ओर ध्यान नहीं दिया, जबकि गांव का विकास इन रास्तों से होकर जाता है। महामहिम राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत राकेश रौशन ने कहा कि ईश्वर जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अच्छे काम करने का अवसर देता है, जो इसे पहचान लेता है वह महान बन जाता है, बाकी अपना पेट भरने के चक्कर में सामान्य इंसान बने रहते हैं और एक दिन दुनिया से विदा हो जाते हैं। हम सभी को हमेशा दूसरों की मदद और अपने गांव क्षेत्र जिले के विकास की बात सोचनी चाहिए।इस अवसर पर संतोष विश्वकर्मा, भोला विश्वकर्मा, डॉ. राजेश निषाद, राजेश यादव बीडीसी, राजू विश्वकर्मा उर्फ अंगराज, राजकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद उर्फ सबलू, बिमलेश, प्यारे शर्मा, विशाल यादव, रामलखन यादव, आनंद यादव, साधवानंद यादव पूर्व ग्राम प्रधान, सरबजीत यादव, सुब्बा यादव, गनपत यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment