फोटो प्रतीकात्मक
मध्यप्रदेश इंदौर की रहने वाली अंकिता ने अपने परिश्रम के बल पर हर किसी को लोहा मनवा दिया है।उसने मेहनत और लगन सच्ची हो तो हर मुश्किल को पार किया जा सकता है को चरितार्थ कर दिया है।बतातें है कि अंकिता नागर ने एससी कोटे में सिविल जज एग्जाम में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।अंकिता के माता पिता सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं।अंकिता ने एमपीएचसी परीक्षा में पांचव स्थान पाकर माता पिता का नाम रोशन किया है।बताया गया कि अंकिता ने महज 25 साल के उम्र में यह सफलता हासिल की है।अंकिता बताती हैं कि जब रिजल्ट आया तो उसे लेकर ठेले पर गयी और मां से कहा 'मां मै जज बन गयी'।अंकिता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन वह पढ़ने से कभी पीछे नहीं हटी इसी का नतीजा है कि अंकिता इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हो पायी।Post Top Ad
Thursday, May 5, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment