आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में कोनसीमा जिले के नाम को बदलने को लेकर क्लॉक टावर सेंटर में तनाव की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि जिले का नाम नहीं बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।विरोध प्रदर्शन करने वालों की मांग है कि कोनसीमा जिले के मूल नाम को बदला न जाए, दरअसल कोनसीमा का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर रखने की बात है। ऐसे में मंगलवार को अमलापुरम में अस्थानी कलेक्ट्रेट का घेराव किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी लेकिन इसके बाद भी हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रही।प्रदर्शन के दौरान मंत्री पी.विश्वगुरु के आवास में कथित तौर पर आग लगा दी गई हालांकि इस दौरान मंत्री अपने आवास से निकल गये और परिवार के सदस्यों को पुलिस ने बचाया। प्रदर्शनकारियों ने लगभग तीन चार बसों को भी आग के हवाले कर दिया, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है।
Post Top Ad
Wednesday, May 25, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment