रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी के. सत्यनारायणा द्वारा थाना-रोहनियाँ जनपद- वाराणसी ग्रामीण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर/प्रभारी निरीक्षक रोहनियाँ भी मौजूद रहे। थाना परिसर का भ्रमण किया गया तो साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी, फिर भी माँडल थाना स्थापित किये जाने हेतु और अधिक साफ-सफाई व सुन्दरीकरण की आवश्यकता है। थाना परिसर में निष्प्रोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किया जाना है। क्षेत्राधिकारी सदर/प्रभारी निरीक्षक रोहनियाँ को निर्देशित किया गया कि निष्प्रोज्य भवनों की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अविलम्ब करायी जाय। थानों पर माल मुकदमाती वाहन काफी संख्या में निस्तारण हेतु शेष है, जबकि माल निस्तारण अभियान प्रचलित है। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अभियान के बचे शेष दिन में प्राथमिकता के आधार पर लम्बित माल/वाहनों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।
सामान्य निर्देश:-
थानों पर लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाना विशेष प्राथमिकता पर रखा जाय है। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अर्दली रुम आयोजित कर सम्बन्धित टास्क आवंटित कर गुणवत्तापूर्ण विवेचनाओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाय। वाँछित अपराधियों की हर सम्भव प्रयास कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाय। साथ ही महिला सम्बन्धित अपराधों को वरियता के आधार पर निस्तारण कराया जाय तथा संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मी/प्रभारी थाना को निर्देशित किया गया कि महिलाओं से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों पर सम्यक कार्यवाही की जाय व उसका फीड बैक प्राप्त किया जाय। थाना/जनपद/परिक्षेत्र के टाप-10 अपराधियों का विवरण टाप-10 रजिस्टर में अद्यावधिक रखा जाय। थाना प्रभारी इसकों स्वंय देखे तथा सक्रियता के आधार पर उनके व उनके सहयोगियों के विरुद्ध तद्नुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करायें। इसी प्रकार माँफिया अपराधियों को चिन्ह्ति कर तद्नुसार गैगेस्टर, गुण्डा, एन0एस0ए0, सम्पत्ति जब्तीकरण आदि की कार्यवाही की जाय।एण्टी रोमियों स्क्वाड को सक्रिय कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाये।प्रत्येक दिन शाम को पर्याप्त पुलिस बल के साथ प्रभावी पैदल गश्त किया जाय व उसका फोटो गुप में अपलोड किया जाये।समाधान दिवस/तहसील दिवस पर प्राप्त प्रत्येक शिकायतों/प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय तथा कृत का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाय।उल्लेखनीय है कि थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण, जनपद मिर्जापुर की सीमावर्ती थाना है जो अपराधिक दृष्टिकोण से अत्यन्त ही संवेदनशील है। अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने की आवश्यकता है तथा बार्डर पर नियमित रुप से चेंकिग कराया जाना आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment