रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रामेश्वर- रसूलपुर छावनी स्थित यादव बस्ती में गुरुवार को दोपहर में कमली यादव के नेतृत्व में सोहन यादव व पारस यादव की देखरेख में कैलाश यादव भगत जी द्वारा गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभा यात्रा मां दुर्गा जी के मंदिर से शुरुआत होकर संपूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पर आकर ब्राह्मणों के साथ पंडित हरसू तिवारी ने आरती पूजन कराया। कैलाश भगत ने बताया कि आज शुक्रवार को नव निर्मित मंदिर में विधिवत पूजन के साथ मां दुर्गा के प्रतिमा की स्थापना होगी उसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।शोभायात्रा में मुख्य रूप से कमली देवी, रामधनी यादव, धनराज यादव, श्याम धनी यादव बुल्लू यादव ,राजू यादव, जुगनू यादव, काजू यादव, दीपक यादव, पुल्लू यादव,धन्नो देवी, शीला, दुर्गावती देवी,रीता,मुनकी, इत्यादि श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment