त्रिस्तरीय समिति पर ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक में चर्चा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 18, 2022

त्रिस्तरीय समिति पर ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक में चर्चा

 

चन्दौली चकिया ग्राम पंचायत रसिया में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्र पर कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान तालिब अनवर के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मीटिंग में समेकित बाल संरक्षण योजना पर चर्चा करते हुए बच्चों के संरक्षण के लिए बनाए गए त्रिस्तरीय समिति बाल संरक्षण समिति, ब्लाक संरक्षण समिति, ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति पर चर्चा की गयी।  बैठक में बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए बाल श्रम रोकथाम के लिए गांव में बच्चों की निगरानी और शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ने और शिक्षित करने पर बल दिया गया।बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों के सुरक्षा व बाल श्रम के खतरे में जाने से रोकने के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना बनाकर कार्य करने के लिए जोर दिया गया । गांव में बाल श्रम रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम दीवाल लेखन पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करने के लिए रणनीति तैयार की गई । जिससे अधिक से अधिक बच्चे गांव में ही सुरक्षित रहें।बच्चों के संरक्षण के लिए नियमित समय समय पर समिति की बैठक किए जाने पर जोर दिया गया। नियमित बैठक कराने की जिम्मेदारी समिति के सचिव आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दिया गया।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार,रीता मौर्या के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, प्रधानाध्यापक सम्मानित अभिभावक पुरुष महिला बाल प्रतिनिधि सदस्य और मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार, रीता मौर्या उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad