रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब का छात्र संघ वार्षिक चुनाव शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। सुबह 8 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट मांगते हुए दिखाई पड़े।गहमा गहमी के बीच 2 बजे तक मतदान संपन्न हो गया। मतगणना के लिए 5 टेबल बनाये गये थे।छात्र संघ चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि कॉलेज में कुल मतदाता 2562 जिसमें 1341 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद पर 680 मत पाकर चंदन कुमार विजई घोषित किए गए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमितांशु सिंह 545 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार 947 मत पाकर जीत हासिल की। वही इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सूरज चौहान को को 376 मतों से संतोष करना पड़ा।महामंत्री पद पर 502 मत प्राप्त कर आशीष कुमार पटेल विजई घोषित किए गए इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा पटेल को 482 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। पुस्तकालय मंत्री पद पर अवधेश कुमार निर्विरोध चुने गये। नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को कालेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार तथा चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार दुबे ने प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपीनीता शपथ की दिलायी नव निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर पर पहुंचाया। अंत में चुनाव सकुशल संपन्न होने पर कॉलेज के प्रबंधक सुशील कुमार गोयल ने चुनाव अधिकारी डॉ सुशील दुबे,सहायक चुनाव अधिकारी डॉ.अखिलेश मिश्रा डॉ.धर्मेंद्र डॉ.के एस पाठक, डॉ अविनाश राय, डीएस पांडेय को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment