रेंजर घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार, घर से बरामद हुए लाखों रूपये - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 28, 2022

रेंजर घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार, घर से बरामद हुए लाखों रूपये

 

झारखंड जमशेदपुर यहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही की है। सूत्रों के अनुसार मिली खबर में वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को ढ़ाई हजार घूस लेने के आरोप में पकड़ा गया है। उनके घर की तलाशी लेने पर 99 लाख से ऊपर नगद रुपए बरामद हुए हैं।बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक की शिकायत पर हुई है। मनोहर ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी कि पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में रेंजर ढाई हजार रुपए घूस मांग रहे हैं। इसके बाद एसीबी के डीएसपी एस तिर्की के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। वादी से घूस लेते हुए रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गई है वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad