रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- मुख्यमंत्री के फरमान को लेकर रविवार को सायंकाल मोहनसराय बाईपास स्थित पुलिस चौकी पर उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय तथा रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा तथा राजा तालाब थाना प्रभारी राम आशीष ने ढाबा संचालकों तथा वाहन चालको व दुकानदारों, मोटर मैकेनिक के बीच बैठक किया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश द्विवेदी ने हिदायत दिया कि हाईवे के किनारे हर हाल पर अतिक्रमण होने नहीं दिया जाएगा। ढाबा संचालकों को हिदायत दिया कि हाईवे के किनारे सड़क पर गाड़ियां खड़ा न कराएं और गाड़ी खड़ा कराने के लिए अपना खुद का पार्किंग की व्यवस्था करें। बैठक के बाद सीओ सदर ने हाईवे के किनारे खड़े वाहनों को हटवाया और ढाबा संचालकों व मोटर मैकेनिको को हाईवे के किनारे अतिक्रमण न करने का हिदायत दिया।
No comments:
Post a Comment