रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर में गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए प्रांत एसएफएस प्रमुख विनय पांडेय के नेतृत्व में निशुल्क प्याऊ लगाया गया। जिसके दौरान विनय पांडेय ने बताया कि इस भीषण गर्मी के बीच परीक्षाएं भी चल रही हैं। जिससे छात्रों को पानी पीने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जगह जगह निशुल्क प्याऊ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक लगे हुए हैं एवं परिसर में पंछियों को पीने के लिए पात्र में पानी कई स्थानों पर रखा गया एवं जिला संगठन मंत्री सौर्वेंद्र विक्रम ने पंछियों को पानी पीने के लिए मिट्टी के पात्र घर घर वितरित किया। इस दौरान इस कार्यक्रम में जिला संयोजक अशोक कुमार सिंह ,आदित्य सिंह रावत, राहुल यादव, दूजा नित्यानंद गिरी, गंगापुर परिसर प्रतिनिधि अध्यक्ष अनुपम सिंह गोलू उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment