समाधान दिवस पर 254 शिकायती पत्र पड़े,सिर्फ 11 का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया -राजातालाब तहसील पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी तथा क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय ने क्षेत्र से आए हुए फरियादियों के शिकायत को सुना। जिसके दौरान 254 शिकायती पत्र मिले जिसमें से सिर्फ 11 का निस्तारण हुआ।गौर गांव की छविनाथ ने शिकायत किया कि उनके नाम से भूमि आवंटित की गई है।जिस पर वे कई बरस से काबिज हैं। लेकिन जब अब उन्हें आवास मिला है और वे उसे बना रहे हैं तो कुछ लोग बनाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी से आवास निर्माण में बाधा पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।जक्खिनी के जगदीश प्रसाद ने गांव के चकरोड पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने और उसे अपने खेत में मिला लिए जाने की शिकायत थी।उनका कहना था कि मनरेगा के तहत धन खर्च करके चकरोड बनाया गया था जिसे कुछ लोगों ने काट लिया है और अतिक्रमण करके अपने खेत में मिला लिया है। उन्होंने सरकारी चक मार्ग को खाली कराए जाने की मांग।काशीपुर के हीरामणि देवी की शिकायत थी कि उनके भूमि पर कुछ लोग गलत तरीके से कब्जा कर रहे हैं।समाधान दिवस में सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment