संस्था ने अपने स्थापना दिवस पर की नई पहल
चन्दौली चहनियां क्षेत्र के चहनियां बाजार स्थित कम्प्यूटर शिक्षा के लिए ख्यातिलब्ध संस्था जॉब्स इंस्टिह्यूट एंड मैनेजमेंट ने अपने 12वें स्थापना दिवस के अक्सर पर समाज के निर्धन मेधावी तीन छात्रों को गोद लेकर उनकी सम्पूर्ण शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चार राजकीय पुरस्कारों से पुरस्कृत राकेश यादव रौशन ने लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, नामांकन पत्र और पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश रौशन ने कहा कि आज ही के दिन 20, मई, 2012 को संस्था स्थापना संरक्षक रामवंती देवी के द्वारा किया गया था। संस्था प्रत्येक वर्ष आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट कोर्स आदि की शिक्षा निःशुल्क प्रदान करती है। श्री रौशन ने बताया कि संस्था में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं से धन इकट्ठा कर ऐसे कमजोर छात्रों को मदद करती है।
विशिष्ट अतिथि आयन्स कोचिंग के डॉयरेक्टर बृजेश यादव ने कहा कि वास्तविक जरूरतमंद की मदद करना ही ईश्वर की सेवा है। आज हरेराम नाविक गंगापुर, आशुतोष शास्त्री, जूही कुमारी रामपुर व लकी प्रभुपुर को बीए, एसएससी, कम्प्यूटर और अंग्रेजी प्रशिक्षण का खर्च संस्था उठाएगी। संस्था। कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर गोंड ने और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के डॉयरेक्टर पवन कुमार मौर्य ने किया।इस अवसर पर अंजली सिंह, सोनम, रोशनी, दीपक यादव, आदर्श पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment