रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत वर्ष में चल रहे विभिन्न योगोत्सवों का आयोजन प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में चल रहा है।इस क्रम में श्री स्वामी नारायणानन्दतीर्थ वेद विद्यालय एवं उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा आज़ काशी की धरा से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया गया।यह काशी की धरा पर अस्सी के समीप रविदास घाट पर नित्य वैदिक वाङ्मय से ओतप्रोत रहने वाले बटुकों द्वारा सामूहिक योग प्रोटोकॉल के अनुसार हठयोग प्रमुख अभ्यास कराया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक एवं उनके टीम के प्रमुख सदस्यों सहित योगाचार्य रितेश दुबे के नेतृत्व में सनातन शास्त्रानुमोदित स्वरूप को विकसित करने हेतु पारम्परिक स्वरूप में योग अभ्यास हुआ। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश ईकाई के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 1 जून से योग प्रोटोकॉल अभ्यास का भी आगाज़ आज़ काशी से हुआ है। मुख्य अतिथि के रुप में गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य डॉ.रंगनाथ त्रिपाठी ने वैदिक वाङ्मय में कथित योग स्वरूप पर सभी का मार्गदर्शन करते हुए योग के विशुद्ध स्वरुप का बोध कराया।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में सूक्ष्म रुप से विराजमान गुरु सेवा परायण परम् पूज्य लखन स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज के सहयोग से तथा श्री स्वामी नारायणानन्दतीर्थ वेद विद्यालय के सभी अध्यापक गण एवं विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग रहा।इस कार्यक्रम के संयोजक रितेश दुबे ने योग प्रोटोकॉल का अत्यंत सहज विधा से मां गंगा के पावन तट पर अभ्यास कराया।साथ ही उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री रोहित कौशिक ने यह उद्घोषणा भी है कि इन वैदिक बटुकों द्वारा योग प्रतिस्पर्धा में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इन्हें नि:शुल्क में ही प्रतिभाग कराया जाएगा। एसोसिएशन योग को खेल विधा में आज़ खेलों इण्डिया गेम्स में शामिल किया जिससे योग अभ्यासी भी आधिकारिक रुप से उच्च स्तर तक पहुंच सकें। कार्यक्रम के समापन में शान्ति मन्त्रों के द्वारा विश्वकल्याण की कामना करते हुए सम्पन्न किया गया।
No comments:
Post a Comment