चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित वर्ष 2022-23 में लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराने के सम्बन्ध में चर्चा की। लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति ठीक नही मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिया। कहा कि तहसील एवं ब्लाक स्तर पर अधिकारी बंजर जमीनों का चिन्हित कर बृक्षारोपण, तालाब तथा चारागाह के रूप में उपयोग करे साथ ही पिछली बार जितने बृक्षारोपण हुये थे उनमें से अभी तक कितने पौधे जीवित है और कितने सुख गये है।रिपोर्ट से अवगत कराया जाय। सूखे हुए पौधों के स्थान को चिन्हित करते हुये उसको भी कार्ययोजना में जोड़ा जाय। उन सभी जगहों पर बृक्षारोपण करवाना सुनिश्चित करें जितना भी बृक्षारोपण करें ईमानदारी और जिम्मेदारी से डाटा प्रस्तुत करें फर्जी डाटा न भरें। लगाये गए पौधों का सतत मॉनिटरिंग करते हुए विकसित किया जाय। साथ ही स्कूलों में किये गए बृक्षारोपण में पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी अध्यापको की होगी। स्कूलों में लगाए जाने वाले बृक्ष सही जगह पर हो ताकि आगे चल कर बृक्ष से किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारियों से तथा वनाधिकारी को निर्देशित कर कहा कि अपने रेंजर्स से बीच-बीच मे बैठक कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने सभी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी , समस्त एम.ओ.आई.सी, समस्त ए.डी.ओ. पंचायत तथा सेक्रेटरी भी बृक्षारोपण में सहयोग देंगे जिस क्षेत्र में जल-जमाव की स्थिति रहती है वहाँ अर्जुन के बृक्ष,जहाँ झाड़ी के पेड़ वहा झाड़ीदार और जहाँ फल के बृक्ष वहा फलदार बृक्ष लगाना सुनिश्चित करे । इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment