रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गजापुर बभनियाव निवासी डॉ.नरेंद्र प्रताप सिंह को भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर राजस्थान द्वारा विधि विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी।डॉ.नरेंद्र प्रताप सिंह को यह उपाधि "तीन तलाक -एक विधिक अवलोकन" विषय पर उनके उत्कृष्ट शोध के लिए प्रदान किया गया है।इन्होंने अपना शोध कार्य ड़ा.एन बीनू डॉक्टर किशोरी नंदन शर्मा के निर्देशन में पूर्ण किया था।वर्तमान में ड़ा.नरेंद्र प्रताप सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर विधि चौधरी चरण सिंह विधि महाविद्यालय हैबरा इटावा में कार्यरत हैं। ये पिछले दस वर्षों से विधिक के क्षेत्र में अध्यापन का कार्य करते हुए उन्होंने निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रचार-प्रसार भी किया तथा समन्यवक निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में विधिक क्षेत्र में इनका विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment