झारखंड गढ़वा में एक बांस की बसवाड़ तेज आधी तूफान में जड़ से उखड़ कर गिर गई जिसमें फंस कर तीन लोगों की मौत हो गयी।इस सम्बन्ध में बताया गया कि दोपहर के वक्त तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी,तभी बगल में मछली मार रहे एक बुजुर्ग के साथ तीन लोग पानी से बचने के लिए बांस के पीघे छिप गये।आंधी इतनी तेज थी की पूरा बांस ही जड़ से उखड़ गया और इसमें फंस कर तीनों की मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी की पहचान की है, मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताये गये हैं।मृतकों में राजेन्द्र 55,फेकन 42 तथा मैनेजर 44 वर्ष बताये गये हैं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment