रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- बाबतपुर रेंज, वन प्रभाग वाराणसी के अंतर्गत बाबतपुर व कर्मी पौधशाला का निरीक्षण प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागध्यक्ष उत्तर प्रदेश, लखनऊ ममता संजीव दूबे द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी वन प्रभाग, वाराणसी महावीर कौजलगी के साथ किया गया।बाबतपुर पौधशाला में 220318 व कर्मी पौधशाला में 318309 का उगान किया गया हैं।पौधशाला में मुख्यतः शीशम, कंजी, अर्जुन, गुटेल, सागौन, अमरुद, आम, महुआ, इमली, कनकचम्पा के साथ -साथ मौलश्री, महोगनी, लाल चन्दन, सफ़ेद चन्दन, सीता अशोक इत्यादि प्रजातियों का उगान किया गया हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागध्यक्ष उत्तर प्रदेश,लखनऊ ममता संजीव दूबे द्वारा मौक़े पर कहा गया कि पौधों की ऊँचाई ठीक हैं एवं पौधे समान्यत उत्तम गुणवत्ता के हैं। उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया कि वृक्षारोपण से पूर्व स्थल परिवर्तन (शिफ्टिंग )करने के पश्चात् ही विभागीय वृक्षारोपण क्षेत्र व अन्य विभागों को पौधे दिए जाये. प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कॉजलगी द्वारा कहा गया कि आम, इमली, महुआ, महोगनी, मौलश्री, सीता अशोक, चन्दन, पीपल, पाकड़, रुद्राक्ष सहित अन्य विशिष्ट प्रजातियों के पौधों को विशेष रूप से ध्यान देकर ऊँचे पौधे तैयार किये जाये। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बाबतपुर संतोष कुमार सोनकर व नर्सरी इंचार्ज आनंद कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment