गंगापुर परिसर के अनुपम और दीपक चुनें गये प्रतिनिधि - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 15, 2022

गंगापुर परिसर के अनुपम और दीपक चुनें गये प्रतिनिधि

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर,गंगापुर में छात्र प्रतिनिधि चुनाव जो प्रातः 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला।इस चिलचिलाती धूप में भी छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।चुनाव अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीनारायण ने बताया कि गहमागहमी के बीच परिसर प्रतिनिधि के दो पदों पर अनुपम सिंह पुत्र  शेर बहादुर सिंह परास्नातक (समाजशास्त्र विभाग) 784 एवं दीपक यादव पुत्र अनिल सिंह यादव बी.काम द्वितीय वर्ष (वाणिज्य विभाग) 541 मत पाकर निर्वाचित घोषित किये गये।प्रभारी डॉ नंदू सिंह ने बताया कि निर्धारित समय 9बजे से 2बजे तक चलने वाले इस चुनाव प्रक्रिया की तैयारी एक दिन पूर्व ही कर ली गई थी और इसका रिहर्सल करकर यहाँ के अध्यापक कर्मचारी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार थे। जिसके लिए विश्वविद्यालय के मुखिया प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने सात सहायक चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की थी।मतदाताओं की जांच के लिए  बूथ से पहले तीन स्थानों पर चेकिंग करके बूथ तक भेजा गया। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। परिसर में कुल मतदाताओं की संख्या 4823 हैं जिसका 35.06 प्रतिशत अर्थात 1691 मत पड़े जिनमें 1178 छात्र और 513 मत छात्राओं के पड़े।चुनाव परिणाम आने के पश्चात कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराया। पुलिस प्रशासन ने निर्वाचित दोनों पदाधिकारियों को उनके निवास तक पहुचाया। कुलपति जी ने परिसर में सकुशल चुनाव समपन्न कराने वाले अध्यापक व कर्मचारियों को बधाई दी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad