कम क्षमता के कनेक्शन पर अधिक विद्युत के प्रयोग और कटियामारी की मिल रही थी शिकायतें
रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन
चन्दौली चहनिया पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के निर्देश पर विद्युत चोरी को रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को चहनिया क्षेत्र के मारुफपुर, नदेसर, शेरपुर, हुसेपुर, टांडा कला आदि गांवों में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों लोगों के अवैध या मानक से अधिक प्रयोग किये जा रहे कनेक्शन को काटा गया।जानकारी देते हुए एसडीओ विजिलेंस एसपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रुप से विद्युत चोरी और कम क्षमता के कनेक्शन लेकर अधिक कार्य किये जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आज संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें कई लोग कम क्षमता के कनेक्शन पर भारी काम करते हुए पाए गये, इनके कनेक्शन मौके पर ही काट दिये गये और अब उनके खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। ऐसे लोगों को अपने कनेक्शन की भार क्षमता बढ़वाने के भी निर्देश दिये गये।एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस भीषण गर्मी में एक ओर जहां विद्युत की भारी किल्लत है, वहीं दूसरी ओर लोग विद्युत चोरी कर विभाग को चुना लगा रहे हैं। इसे रोकने के लिये सघन चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरी रोका जा रहा है। श्री संजय कुमार ने आगे बताया कि लोग बिजली चोरी के विभिन्न तरीके निकाल लिये हैं, जो पूर्णतया अवैध है। जो लोग चोरी करते हुए पाए जा रहे हैं, उनका कनेक्शन विच्छेद करने के साथ ही सुसंगत धाराओं में उन पर विद्युत चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा। इस अवसर पर जेई अजय पटेल, पप्पू मिश्रा सहित पूरी विजिलेंस की टीम मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment