कानपुर कानपुर देहात में अकबरपुर थाना अंतर्गत राजमार्ग पर पानी के एक टैंकर में पीछे से कार को टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया गया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अकबरपुर विनोद पांडे ने बताया कि कानपुर देहात थाना अकबरपुर नेशनल हाइवे पर औरैया के तिलक नगर निवासी अजहर अली अपने साथी राजू, मयंक,अरविंद के साथ औरैया से कानपुर जा रहे थे उसी समय टैंकर डिवाइडर में लगे पौधों में पानी डाल रहा था।इसी दौरान तेज रफ्तार कार पीछे से टैंकर में टकरा गई जिसमें कार सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में चारों की मौत हो गई।
Post Top Ad
Thursday, May 19, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment