राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ तहसील अंतर्गत चेलाना गांव में हुई एक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।बताया जा रहा है कि 15 मई को हरियाणा निवासी युवक अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा था।दुल्हन के घर पहुंचने से पहले डीजे की धुन पर सैकड़ों बाराती नाच रहे थे और हुड़दंग कर रहे थे, जिसको दुल्हन पक्ष के लोगों ने मना किया तो बारातियों ने लड़ाई कर ली। इसी के चक्कर में 1:15 का वक्त फेरों का था जो निकल गया। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी किसी दूसरे लड़के से करने का फैसला ले लिया। रात में ही उसी मंडप में दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन की शादी किसी दूसरे लड़के से कर दी। जब बाराती रात को 2:00 बजे बारात लेकर पहुंचे तो उनकी आंखें फटी रह गई, दुल्हन की शादी किसी और से हो चुकी थी। इसके बाद दूल्हे को बारात समेत बैरंग लौटना पड़ा। जिसके बाद अगले दिन दूल्हा और उसके रिश्तेदार राजगढ़ थाने पहुंचे, इस संबंध में लड़की वालों का कहना है कि सात फेरों की रस्म में ही जब इतनी लापरवाही रही तो फिर आगे यह रिश्ता क्या निभायेंगे।बरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया परंतु बात नहीं बन पाई।
No comments:
Post a Comment