मध्य प्रदेश गुना में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों के हत्याकांड के मामले में एक और आरोपी छोटू उर्फ जहीर का भी एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस के अनुसार बदमाश जहीर बाइक से राजस्थान की ओर भाग रहा था, सूचना मिलने पर जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिस पर उसकी मौत हो गई। यह मुठभेड़ सुबह 5:00 बजे हैदरनाओदा भदोडी रोड पर हुई है।आरोपी के पास से एक पिस्तौल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इस केस में कुल 8 आरोपी बनाए गए थे जिसमें तीन आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है। दो गिरफ्तार हैं और तीन फरार बताए जा रहे हैं। दरअसल मध्य प्रदेश के गुना जिले की आरोन पुलिस थाना क्षेत्र के सागा बरखेड़ा गांव में सड़क शाहरोक रोड़ पर शिकारियों को पकड़ने गए तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अब तक पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment