रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- राजातालाब थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मातलदेई अंतर्गत निऐसीपुर के समीप राजापुर मोड़ पर बीती रात मैजिक चालक से चार बाइक सवार बदमाशों द्वारा लाखों रुपये लूटकर फरार हो गये।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उड़ान कम्पनी भुल्लनपुर में ग्राम पंचायत खैरा थाना कछवा जनपद मिर्जापुर निवासी पंकज उर्फ विक्की केशरी ट्रांसपोर्टर का कार्य करता है, जिसके यहाँ शांहशाहपुर निवासी नीरज मिश्रा की मैजिक शांहशाहपुर निवासी चालक लालू यादव मैजिक से एक हेल्पर के साथ किराना के सामानों का थोक सप्लाई का कार्य करता है। बीती रात चालक लालू यादव व हेल्फर मुन्ना लाल दुबे ने चुनार मिर्जापुर से सामानों की सप्लाई कर 88700 रुपये नकद लेकर कम्पनी से आते समय हेल्फर अपने गाँव सुरसी वाहन से उतर गया, चालक वाहन व नकदी को लेकर कम्पनी आ रहा था कि इसी बीच जैसे ही वह निऐसीपुर के समीप राजापुर मोड़ पर बीती रात पहुँचा ही था कि पीछे से आये चार बाइक सवार बदमाशों ने मैजिक का शीशा तोड़ मारपीट करते हुए नकदी को लेकर भाग निकले।चालक ने इसकी सूचना तत्काल शांहशाहपुर निवासी सुपरवाइजर कृष्ण कुमार दुबे को दी।सुपरवाइजर व चालक ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी।मौके पर पहुँच डायल 112 ने निरीक्षण व जानकारी लिया। ट्रांसपोर्टर पंकज उर्फ विक्की केशरी ने थाना राजातालाब पर पहुँच लूट के सम्बंध में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की माँग की।राजातालाब पुलिस ने मैजिक चालक लालू यादव व सुपरवाइजर कृष्ण कुमार दुबे को हिरासत में लेकर जाँच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment