जिला महामंत्री ने बुके देकर किया सम्मानित
चन्दौली धानापुर-ब्लॉक संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान के नेतृत्व में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह का संघ के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर व बुकें देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों का विद्यालय में 100% पालन किया जाये तथा शिक्षा के गुणवत्ता को हम सभी लोग मिल कर बढ़ाये और विद्यालय में नामांकन तथा उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय।शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से या स्वयं मिलाकर मुझे अवगत कराएं जिसका मैं तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करूंगा ।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने कहा कि हम सभी लोग आप के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार के आदेशों का पालन करेंगे तथा आप से भी शिक्षक समस्याओं का समय से निस्तारण करने की अपेक्षा है।इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश सिंह,मंत्री नूर अख्तर अली,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय बहादुर सिह ,घनश्याम सिंह,बृजेश सिंह,ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश सिंह,नत्थू यादव,मनीष पांडेय,शमशेर बहादुर सिंह,ज्ञानचंद कांत,अशोक पाल,धीरेंद्र ,इरफान अली,संजय प्रजापति, अशोक पाल,अमित जायसवाल,संजय यादव,शिवेंद्र मिश्रा,अभिषेक,विद्यासागर सिंह,कई शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment