चन्दौली चकिया भाकपा(माले), अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस)तथा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(एपवा) के संयुक्त आह्वान पर उप जिलाधिकारी कार्यालय चकिया के समक्ष पहुंच कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक मांग पत्र कार्यकर्ताओं ने सौंपा।भाकपा माले के जिला सचिव अनिल पासवान ने मांग पत्र के अनुसार कहा कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में कन्हैया यादव की दोनों पुत्रियों के साथ सैयदराजा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में घर में घुस कर पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की गई जिसमें बड़ी बेटी निशा यादव की मौत हो गई,जिसमे एसएचओ उदय प्रताप सिंह सहित सभी दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।चंदौली जिले के मनराजपुर की घटना में स्थानीय भाजपा विधायक के संलिप्तता की जांच कराई जाए।परेशान व बर्बाद करने की
नियत से साजिश के तहत कन्हैया यादव के ऊपर की गई गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही वापस ली जाए। पीड़ित परिवार के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।मनराजपुर चंदौली बेटी निशा हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराई जाए।ललितपुर पाली थाना अंतर्गत बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले थानाध्यक्ष को कड़ी सजा दी जाए।फिरोजाबाद मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाए।मिर्जापुर जिले के कोटवा पांडे गांव से लेकर प्रदेश के तमाम जिले के गांव में बसे आदिवासी गरीब परिवार को किसी भी हालत में उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए।सरकारी बंजर सिलिग जमीनों पर बसे सभी आदिवासी दलित बस्तियों को बुलडोज करने के बजाय काबिज जमीनों को बसे हुए परिवार के नाम पट्टा आदि करके विनियमितीकरण किया जाए ।सीलिंग बंजर परती आबादी आदि की जमीन दलित आदिवासियों के नाम आवंटित किए जाएं।सभी गरीबों को मनरेगा के तहत वर्ष भर काम व ₹600 दैनिक मजदूरी की गारंटी किया जाए ।आदिवासी दलित गरीब बस्तियों में अभियान चलाकर पीने का पानी एवं स्वच्छता की गारंटी किया जाए।इस दौरान कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment