जौनपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने शनिवार को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव स्थित सपा नेता और केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड जौनपुर के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र यादव के गांव स्थित उनके विद्यालय पर जेसीबी चलवा दी। इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि विद्यालय का निर्माण भीटा की जमीन पर अवैध रूप से करवाया गया था। जमीन भीटा के खाते में दर्ज है। विद्यालय भी बगैर मानता का चल रहा था। बताया गया कि सपा नेता जितेंद्र यादव के खिलाफ सराय ख्वाजा थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वहीं सपा नेता ने कहा है कि इस जमीन पर पहले से ही उनका कब्जा था, नक्शा दुरूस्तीकरण का मुकदमा भी चल रहा है। स्कूल कक्षा 4 तक ही था इसके लिए मानता की जरूरत नहीं होती है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment