मथुरा उत्तर प्रदेश थाना क्षेत्र के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि माइलस्टोन 68 पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही वैगनआर का आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई।हादसे में कार सवार तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना में मृतक व घायल सभी लोग मूलत: हरदोई के संडीला क्षेत्र के रहने वाले बताए गए। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह में गए थे शनिवार की सुबह नोएडा वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 5:00 बजे इनकी कार एक्सप्रेस वे माइलस्टोन 68 के समीप अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे कार में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घटना के बाद पहुंची पुलिस जरूरी कार्य निपटाने के बाद मामले की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment