पुलिस कप्तान ने की कार्रवाई,6 पुलिसकर्मी निलंबित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 19, 2022

पुलिस कप्तान ने की कार्रवाई,6 पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा यूपी आगरा में एसएसपी ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि पुलिसकर्मी गैंगस्टर सनी के साथ मिले हुए थे, उसके कहने पर पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को फर्जी केस में फंसा कर पांच लाख रु० की वसूली की थी और उन्हें अवैध हिरासत में रखे थे। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार 10 दिन पहले जगदीश पुरा थाने की पुलिस ने कोठी मीना बाजार स्थित रावत पेट्रोल पंप से दो लोगों को पकड़ा था दोनों को छोड़ने के लिए उनसे पांच लाख वसूले थे। इसके बाद भी दोनों को जुआ अधिनियम में जेल भेज दिया गया। एसएसपी को दोनों को अवैध तरीके से पकड़ कर वसूली करने और हिरासत में रखने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच कराई गई और प्रारंभिक जांच में पुलिस कर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए। बताया गया कि जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मियों ने गैंगस्टर सनी कबाड़िया से दो लाख लिए थे, उसने यह रकम इन दोनों को पकड़ने के लिए दी थी, दोनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा और उन्हें छोड़ने के बदले पांच लाख अवैध रूप से वसूले थे। मामला अधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। एसएसपी के इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad