6 दिवसीय समर कैम्प हुआ सकुशल संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 17, 2022

6 दिवसीय समर कैम्प हुआ सकुशल संपन्न

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- कम्पोजिट विद्यालय गंगापुर में छः दिवसीय समर कैम्प का भव्य समापन मुख्य अतिथि  श्रीप्रकाश सिंह प्रधानाचार्य गंगापुर इंटर कॉलेज एवं  अनिल कुमार सिंह डायरेक्टर फाइन आर्ट्स कॉलेज गंगापुर के द्वारा शशिकांत श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन्स वाराणसी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।सम्मानित अतिथियों द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित  करने के उपरांत बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास एवं सामाजिक कौशल विकसित करना है। अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर रोचक चीजें बनाना और टीम भावना के साथ दूसरों को ये कौशल सिखाना है। इसके अंतर्गत बच्चों को 11-17 मई तक विभिन्न कौशल सिखाये गए जिसमें मेहंदी डिज़ाइन, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोन पेंटिंग, वॉल हैंगिंग, फेब्रिक पेंटिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नृत्य, स्वास्थ्य एवं रोगों से बचाव की जानकारी। सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनायी गई टी एल एम,मॉडल पेंटिंग आदि का अवलोकन किया तथा प्रतिभागी बच्चो को प्रशस्तिपत्र देकर अपना आशीर्वचन दिया। प्र०अ० अरविन्द कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तूबा आसिम स0अ0 द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के सरस्वती तिवारी, प्रदीप कुमार, मनीष राय एवं सभी स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा हैं।मौके पर अखिलेश्वर एवं  राजीव सिंह, अनिल तिवारी, बृजेश तिवारी , राजबली ,  परमा विश्वास,सुनिता सिंह मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad