मंच ने 26 जून को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 30, 2022

मंच ने 26 जून को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया

 

चन्दौली शहाबगंज किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने जागरण अभियान के तहत किसान पंचायत का आयोजन क्षेत्र के बटौवा गांव में राधेश्याम पांडे के आवास पर किया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने खेती के गहराते संकट पर गंभीर चर्चा की। किसान विकास मंच के अध्यक्ष राधेश्याम पांडे ने 26 जून को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया और उसी दिन किसान महापंचायत करने का भी निर्णय लिया गया।ब्लॉक अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने एमएसपी कानून बनाए जाने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाने पर चर्चा की। महामंत्री त्रिलोकीनाथ में किसानों के अन्दर जागरूकता बढ़ाने के लिए गांव गांव किसानों से रूबरू होने के लिए सुझाव दिया। संगठन मंत्री राम अवध ने पोटाश और डीएपी की बढ़ी हुई कीमतों को वापस कराने के लिए किसान आंदोलन तेज करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान विश्राम यादव, शाह फैसल, राजेश्वर सिंह, दुखंती मौर्य, सुरेश मौर्य,रामराज यादव, तौफीक खान,शिवश्याम पाण्डेय,दीपक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल यादव तथा संचालन राम अवध सिंह ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad