227 लोगों ने की फरियाद, 9 लोगों का हुआ निस्तारण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 21, 2022

227 लोगों ने की फरियाद, 9 लोगों का हुआ निस्तारण

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को राजातालाब तहसील पर उप जिलाधिकारी ने लोगों की फरियाद को सुना। जिसके दौरान कुल 227 लोगों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की जिसमें मात्र 9 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ।असवारी गांव के लोगों ने बंदोबस्ती कुएं पर गांव के एक वर्ग द्वारा मदरसा बनाए जाने की शिकायत की। असवारी के ग्रामीणों के साथ यहां पहुंचे अनिल उपाध्याय, रमेश, पप्पू, अरबिंद, संतराज,रमाशंकर आदि का आरोप था कि बंदोबस्ती कुएं को पाट कर उस पर मदरसा बनवाया जा रहा है। कुए के साथ आसपास की जमीन को भी अधिग्रहित कर लिया गया है जो नियम विरुद्ध है।

बेलौड़ी गांव के धीरेन्द्र शर्मा ने एक बार फिर तहसील कर्मियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया है।उनका कहना था कि तहसील कर्मी ने तहसील न्यायालय में चल रहे वाद के निपटारे के लिए एक लाख की अवैध मांग की थी।उनका कहना था कि पहले एक कर्मचारी का इसी आरोप में स्थानांतरण किया गया था।लेकिन अभी तक दूसरा इसी तहसील में बना हुआ है।इसे हटाने की मांग धीरेंद्र कुमार शर्मा ने की।पनियरा के राधेश्याम ने भूमि का बंटवारा होने के बाद नाप के आधार पर पत्थर लगाए जाने की अपील की है। अमिनी ग्राम सभा के दिनेश की शिकायत थी कि चकमार्ग की पैमाइश के लिए कई बार क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाया गया पर वे मौके पर नहीं आये।नरोत्तमपुर की  राधा महिला संगठन की महिलाओं का आरोप था कि गांव में कोई ऐसा सामुदायिक स्थल नहीं है जहां पर महिलाये बैठकर सामुदायिक कार्य कर सकें।देउरा की सीमा देवी व अमरनाथ का आरोप था कि तालाब व पोखरी पर कोटेदार ने अतिक्रमण कर लिया है।संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में उप जिलाधिकारी राजातालाब समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad