विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 15 मई से 15 जून तक जनपद में चलाया जाएगा अभियान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 20, 2022

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 15 मई से 15 जून तक जनपद में चलाया जाएगा अभियान

चंदौली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का जनपद में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी  संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 15 मई से 15 जून 2022 तक तंबाकू निषेध अभियान के रूप में मनाया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विश्व तंबाकू निषेध अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर वहां कोटपा अधिनियम-2003 के उल्लंघन के क्रम में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीमों का गठन कर व्यापक रूप से छापामारी कर चालान की कार्यवाही करे। प्रभावी कार्यवाही हेतु टीमों में संबंधित तहसीलों के कर्मचारियों को भी शामिल करें। निर्देशानुसार विद्यालयों की परिधि के 100 गज के भीतर समस्त तंबाकू के दुकानों को अभियान चलाकर हटाया जाए। शिक्षण संस्थानों में तंबाकू के उपयोग से होने वाली हानियों के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर, निबंध, प्रतियोगिता, गोष्ठी व रैली इत्यादि का आयोजन कराया जाए। तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर शिविरों, बैठकों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाए जाएं। जनपद के समस्त विभागों में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित निर्देश, पंपलेट, प्रचार-प्रसार सामग्री इत्यादि उपलब्ध करा दिया जाए। साइनेज, वॉल लेखन आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों एवं स्कूलों में जाकर तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के विषय में बताएं, जागरूक करें। जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में लोगों को बताएं। तंबाकू सेवन करने वाले लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए काउंसलिंग करें। उन्होंने जनपद में तंबाकू निषेध को जन आंदोलन के रूप में चलाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad