लोहिया कॉलेज में छात्र संघ चुनाव हेतु गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी,14 मई को होगा मतदान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 8, 2022

लोहिया कॉलेज में छात्र संघ चुनाव हेतु गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी,14 मई को होगा मतदान

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज मे छात्र संघ चुनाव 2021-22 के लिए शनिवार को चुनाव अधिकारी डॉ.सुशील कुमार दुबे की देखरेख में 4 पदों के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अमितांशु सिंह ,प्रदीप कुमार पटेल ,चंदन कुमार तथा उपाध्यक्ष पद के लिए सूरज चौहान ,राहुल कुमार व महामंत्री पद के लिए फारूख हाशमी, आशीष कुमार पटेल,रेखा पटेल व पुस्तकालय मंत्री के लिए अर्जुन सिंह ,अवधेश कुमार व  मुकेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चली और प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में आकर मुख्य द्वार से होते हुए परिसर में अपने समर्थक व  दो प्रस्तावको के साथ नामांकन करने पहुंचे। कालेज प्रशासन द्वारा भी प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावों को व दो समर्थकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। नामांकन पत्रों की जांच 8 मई को व वैध अवैध प्रत्याशियों की सूची 9 मई को प्रकाशित किया जाएगा और 9 मई को ही नाम वापसी की तिथि नियत की गई है ।चुनाव अधिकारी डॉ सुशील कुमार दुबे ने बताया कि 4 पदों के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया और नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से  संपन्न हुआ तथा मतदान 14 मई को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक तथा 2:30 से मतगणना प्रारंभ होगी उसके बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा व प्रमाण पत्र के साथ शपथ ग्रहण कराया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad