11वां मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2022'ओ' लेवल में 'ए' ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 23, 2022

11वां मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2022'ओ' लेवल में 'ए' ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट-ए. आर. यादव

चन्दौली जिले में स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत सरकार द्वारा एकमात्र पूर्ण मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा आज  23 मई 2022 को कंप्यूटर के एक वार्षिक पाठ्यक्रम ‘ओ‘ लेवल में ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक देवी चरण ओझा, के द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि कन्हैया यादव  के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत सरकार द्वारा आयोजित ओ लेवल पाठ्यक्रम की परीक्षा में पलक जायसवाल ने 77% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रमशः 76%  प्रतिशत अंकों में साथ पलक चौरसिया व सौम्या चौरसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं 75% प्रतिशत अंक प्राप्त कर करिश्मा जायसवाल व कु0 शिवांगी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शिवानी साहू, राकेश कुमार, स्मिता यादव, संभव प्रसाद व श्रेया श्रीवास्तव रहें।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि  कन्हैया यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें ओ लेवल कोर्स से होने वाले रोजगारपरक लाभ के बारे मे विस्तृत जानकारी दिलाई व आई0ए0एस0 एवं पी0सी0एस0 जैसी तैयारियों के बारे मे भी मार्ग दर्शन किया।  कन्हैया यादव जी ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि संस्था का प्रदर्शन जनपद की अन्य संस्थाओं हेतु एक आदर्श मानक स्थापित किया है। अपने पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को कई प्रेरक मंत्र भी दिए जो सफलता प्राप्त करनें में अत्यन्त सहायक है।

संस्था के निदेशक दीपक कुमार ओझा  ने कहा कि संस्था द्वारा यह सम्मान समारोह पिछले 11 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित करना और भविष्य की चुनौतियों हेतु प्रेरित करना है। कहां की भविष्य में ऐसे कार्यक्रम  छात्र छात्राओं के मनोबल बढ़ाने के लिए होते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन सुमित वर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मानस घोष ने किया। इस अवसर पर अमन सिंह, आयुष जयसवाल, विश्वजीत, आशुतोष, प्रियांशु, रमेश आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad