मुजफ्फरनगर में थाना समाधान दिवस के मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक दरोगा की बुलेट मोटरसाइकिल का ₹5000 का चालान कटवा दिया। एसपी के इस कदम से पुलिस विभाग के कर्मचारी हक्के बक्के रह गए। बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर में थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना नगर कोतवाली में पहुंचे थे, एसएसपी अभिषेक यादव थाना दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे,तभी कुछ दूरी पर खड़ी एक दरोगा की बुलेट मोटरसाइकिल पर एसएससी की नजर पड़ी जिस पर पीछे की ओर तो रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ था मगर आगे की नंबर प्लेट पर नंबर नहीं था। जिसको देखते हुए उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्रैफिक पुलिस को मौके पर बुलाया और दरोगा की मोटरसाइकिल का ₹5000 का चालान कटवा दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।
Post Top Ad
Monday, April 25, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment